हमीरपुर। राठ कस्बे के सिकंदरपुरा मोहल्ले में गुरुवार को उत्पीड़न से परेशान होकर महिला ने फांसी (Suicide) लगा ली। परिजन आनन फानन में महिला को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
महिला की मौत पर अस्पताल पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान मायके पक्ष के लोगों ने पति और ससुराल पक्ष के लोगों के विरुद्ध मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
कस्बे के पठानपुरा मोहल्ला निवासी जीतेंद्र कुमार सेन ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री पारुल की शादी तीन साल पहले सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी अभिलाष पुत्र कन्हैया लाल के साथ की थी।
आरोप लगाया कि शादी के बाद से पति, ससुर, सास व ननद उसकी पुत्री के साथ मारपीट कर उत्पीड़न करने लगे थे। महिला के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि ससुरालीजनों ने उसकी पुत्री का गला दबाकर हत्या कर उसका शव फांसी पर लटका दिया।
कोतवाल भरत कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा कि महिला की मौत कैसे हुई। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।