कानपुर। कानपुर कोर्ट परिसर में शनिवार दोपहर 30 वर्षीय नेहा संखवार ने छठी मंजिल से कूदकर जान (Suicide) दे दी। घाटमपुर की रहने वाली नेहा कोर्ट में स्टेनोग्राफर थीं और चार महीने पहले ही नौकरी मिली थी।
घटना के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। नेहा के नाना जय प्रकाश संखवार ने आशंका जताई है कि यह आत्महत्या (Suicide) नहीं, बल्कि हत्या हो सकती है।
नेहा के पिता गोविंद प्रसाद फतेहपुर में कानूनगो हैं और भाई भानु प्रताप इटावा में दरोगा। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फोरेंसिक और पुलिस टीमें घटनास्थल की जांच कर रही हैं। प्रारंभिक जांच में छलांग लगाने के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस ने परिवार की शिकायत के आधार पर जांच तेज कर दी है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।