उत्तर प्रदेश में कासंगज में कोतवाली सहावर में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने थाना प्रभारी निरीक्षक पर उत्पीडन का आरोप लगाते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सहावर थाने में तैनात कांस्टेबल वैशाली पुंढीर ने थाना परिसर स्थित सरकारी आवास में आज फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। फांसी लगाने के पहले लिखे सुसाइट नोट वैशाली ने थानेदार राजेश कुमार मीणा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
गैंगेस्टर चन्द्रशेखर यादव की एक करोड़ से अधिक की सम्पत्ति कुर्क
उन्होंने बताया कि आनन-फानन में पुलिस ने महिला कांस्टेबल को अस्पताल में करा दिया। उसकी हालत नाजूक बताई जा रही है। मामले की छानबीन की जा रही है।