Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर महिला के जेवर किए पार, CCTV में कैद हुए टप्पेबाज

tappebaj

tappebaz

लखनऊ। चिनहट इलाके फर्जी पुलिस कर्मी बनकर बाइक सवारों ने महिला के जेवर पार कर दिए। पीड़िता ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

चिनहट के अजयनगर चर्च रोड़ के पास रहने वाली कंचन तिवारी स्टेशनरी की दुकान जाने के लिए मंगलवार सुबह करीब सवा दस बजे के आसपास घर से निकली थी। तभी बाइक सवार दो लोग आ धमके। एक हेलमेट लगाये हुए था जबकि दूसरा मास्क पहने था। खुद को पुलिसकर्मी बताया, बोला लूट की घटनाएं हो रही हैं और तुम जेवर पहनकर घूम रही हो। इन्हें उतार दो, घर जाकर पहन लेना।

चंबा में फिर हिली धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 मापी गई

महिला ने जेवर उतारे तो शातिरों ने उसे ले लिया। फिर कागज की पुड़िया थमाकर घर जाने की सलाह देकर चलते बने। पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ तो उसने ठेकेदार पति निरंजन तिवारी को बताया।

बाद में दम्पत्ति चौकी पहुंचे। मामले की तहरीर पुलिस को दी। उसने मौका-ए-वारदात का निरीक्षण किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो चर्च के पास लगे कैमरे में टप्पेबाज कैद मिले। पर उनके चेहरे पहचान में नहीं आ रहे हैं।

Exit mobile version