Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रक से कुचलकर महिला की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में कोतवाली तालबेहट अंतर्गत गुरूवार को एक महिला की मौत ट्रक से कुचलकर हो गयी। परिजन इसे पुरानी रंजिश के चलते की गयी हत्या बता रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि कोतवाली तालबेहट थानाक्षेत्र में ग्राम तेरई के मजरा मंगलपुरा निवासी बुदिया (58) पत्नी मोतीलाल झगडू कुशवाहा की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने पुरानी रजिंश के तहत कुचल कर मार देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया।

मृतका के बेटे बृजभान ने कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि प्रार्थी के परिवार की पुरानी रजिंश जसवंत यादव पुत्र बाबू सिंह यादव से चल रही थी।

आरोपी व्यक्ति कहता था कि ट्रक से कुचलकर सभी को मार देगें। आज उसकी माँ बुदिया घर से पैदल सड़क के एक किनारे घर आ रही थी ,तभी उधम यादव ने अपना ट्रक स्टार्ट कर बुदिया को कुचल दिया।

पुलिस ने दोनों आरोपी उधम, जसवंत पुत्र बाबू सिंह के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया है व मृत महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version