Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिला की कुएं में गिरकर पानी में डूबने से मौत

Drowned

Drowned

उत्तरप्रदेश में ललितपुर के थाना जाखलौन क्षेत्र में कुंए से पानी भरने गयी एक महिला की कुंए में गिरकर डूबने से मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि जाखलौन थानाक्षेत्र के ग्राम दावनी निवासी सपना (25) पत्नी राजकुमार लोधी की आज कुंए में डूबने से मौत हो गयी। सपना घर से कुछ दूर स्थित कुआं में पानी भरने के लिए गई थी।

इसी दौरान वह संदिग्ध परिस्थितियों में कुआं में गिर गई। कुछ देर बाद जब उसकी डेढ़ साल की बच्ची घर में जब काफी देर तक रोती रही, तो उसके रोने की आवाज सुनकर परिजनो ने जब सपना को देखा तो वह कहीं नहीं मिली। ‌जिस पर परिजनों ने मोहल्ले में आसपास घरों में उसे तलाश किया लेकिन उसका पता नहीं चल सका।

इसी दौरान परिजनों की नजर कुआं के किनारे रखी उसकी चप्पलों पर गई तो गांव वालों ने दो इंजन रखकर कुआं का पानी खाली कराया और कांटा डालकर खींचा तो वह उसमें फंसकर पानी के ऊपर तक आ गई।

परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और कुआं खाली कराने के बाद महिला के शव को कुआं से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Exit mobile version