ललितपुर। जिले बानपुर क्षेत्र में मंगलवार को फसल की कटाई करने के दौरान थ्रेसर (Thresher) में फंसकर एक महिला की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुगरवारा गांव निवासी गाेविंद दास की पत्नी सरोज(40) गेहूं की फसल की कटाई के बाद अपने खेत में पति एवं अन्य परिजनों के साथ थ्रेसिंग करवाने का काम कर रही थी। इस दौरान अचानक उसकी साड़ी थ्रेसर (Thresher) के पंखे में फंस गई और वह थ्रेसर मशीन के अंदर चली गई जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी।
उन्होंने बताया कि वहां मौजूद लोगों ने थ्रेसर मशीन बन्द करके सरोज को मशीन के अंदर से बाहर निकाला। गम्भीर हालत में उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।