Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रेन के आगे कूदकर महिला ने दे दी जान

Train

मुरादाबाद। मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में गुलाबबाड़ी में बुधवार दोपहर बिजनौर निवासी महिला ने ट्रेन (Train) के आगे कूदकर जान दे दी। मृतक महिला बुधवार दोपहर में रोडवेज बस से महिला मुरादाबाद पहुंचीं थी। उसके पर्स में मिले मोबाइल नंबर से शव की शिनाख्त हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पाकर शाम तक महिला के परिजन मुरादाबाद पहुंच गए।

बुधवार को ट्रेन के आगे कूदकर जान देने वाली महिला सरिता पत्नी कृष्णा वर्मा बिजनौर के नूरपुर की निवासी थी। मायका मुरादाबाद के बरबालान इलाके का है। करीब तीस साल पहले उसकी शादी हुई थी, जिससे एक बेटा आयुष वर्मा है। मृतका के भाई सुनील वर्मा ने बताया कि आज शाम उनके भांजे आयुष का फोन आया।

उसने बताया कि उसके पास आई काल पर पुलिस ने बताया कि उसकी मां की गुलाबबाड़ी में ट्रेन (Train)  से कटकर मौत हो गई है। वह सुबह सब्जी लेने के लिए घर से निकली थीं। मौके पर पहुंचे तो बहन का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा पाया। कुछ देर बाद बहनोई व परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे। पर्स से रोडवेज बस का टिकट भी बरामद हुआ है।

थाना कटघर एसएचओ राजेश सिंह सोलंकी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया गया है और महिला द्वारा आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

Exit mobile version