फिरोजाबाद। जिले के जसराना क्षेत्र में झोला छाप डाक्टर की क्लीनिक में इलाज करा रही एक महिला की गलत इंजेक्शन लगाने से मौत (Dies) हो गयी जिसके बाद मृतक के परिजनो ने जमकर हंगामा किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव खुदा दादपुर निवासी श्रीपाल की पत्नी पुष्पा देवी (85) की हालत खराब होने पर मंगलवार को परिजन पास के एक चिकित्सक पर इलाज कराने के लिए ले गए। चिकित्सक के इंजेक्शन लगाने के बाद महिला की मौत हो गई।
महिला की मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। इस बीच कथित डॉक्टर फरार हो गया है।
थाना प्रभारी आजाद पाल सिंह के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।