उत्तर प्रदेश में महोबा के चरखारी क्षेत्र में नसबंदी ऑपरेशन के दौरान एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो से हड़कम्प मच गया।
पुलिस उपाधीक्षक जटाशंकर राव ने शनिवार को यहां बताया कि आशा बहू रेखा खरेला के बारी गांव के निवासी की रज्जू की पत्नी नीलम को नसबंदी ऑपरेशन के लिए प्रेरित करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी लेकर गई थी। जहां चिकित्सक ने ऑपरेशन से पूर्व महिला को इंजेक्शन लगाया था।
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत
आरोप है कि इंजेक्शन लगते ही महिला की हालत बिगड़ गई। उसे आनन.फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुचाया गया। लेकिन उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि शूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरा है।
यूपी पुलिस मित्र नहीं, प्रदेश में अन्याय का पर्याय जरूर बनी: अखिलेश यादव
शव पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पति ने घटना का कारण चिकित्सक की लापरवाही करार दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।