Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर हादसे में महिला की मौत

Road Accident

road accident

जालौन। उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह हुए हादसे (Accident) में राजस्थान के खाटू श्याम जी से दर्शन करके लौट रहे सोलर पावर प्लांट के मैनेजर की कार पीछे से ट्रक में जा टकरायी। इस हादसे में मैनेजर की पत्नी की मौत हो गई जबकि मैनेजर और उनके बच्चे तथा एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की पिकेट टीम मौके पर पहुंची।

जिन्होंने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां घायलों की हालात नाजुक होने के चलते चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर कर दिया। वहीं महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही क्रेन की मदद से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर क्षतिग्रस्त पड़ी कार को हटाया गया जिससे आवागमन शुरू हो सके।

यह हादसा जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के 207.5 किलोमीटर प्वॉइंट पर हुआ। मैनपुरी निवासी प्रबल सिकरवार कैलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खुटैला में स्थित पावर प्लांट पर मैनेजर पद पर तैनात हैं। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कोंच में निवास बनाये हुये थे।

प्रबल अपनी पत्नी प्रियंका उर्फ रूबी (25), बच्चे रानी, रक्षित और कानपुर के रहने वाले अपने साथी प्रगत मालवीय और उनके पत्नी रक्षा के साथ कार से राजस्थान के खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए गए हुए थे। रविवार सुबह वो पूरे परिवार के साथ वापस लौट रहे थे। जब उनकी कार बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के 207.5 किलोमीटर के पास पहुंची तभी ट्रक से उनकी पीछे से जोरदार भिड़ंत हो गई

वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे सभी घायलों का चेकअप करने के बाद चिकित्सक द्वारा प्रियंका को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि अन्य की हालत देखते हुए प्रथम उपचार करने के बाद मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में जालौन सर्किल के डिप्टी एसपी रविंद्र कुमार गौतम ने बताया कि हादसा ट्रक और कार की टक्कर से हुआ है। जहां आगे जा रहे ट्रक में पीछे से कार घुस गई, जिससे महिला की मौत हुई है। बाकी लोगों का इलाज कराया जा रहा है।

Exit mobile version