Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चुनावी रंजिश को लेकर हुए पथराव, फायरिंग में महिला की मौत

Firing

Firing

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजावाद जिले के सिरसागंज क्षेत्र में प्रधानी की रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुए पथराव मे एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने इस सिलसिले में गुरुवार को चार लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिरसागंज के गांव लखनपुरा मे बुधवार रात पूर्व में हुए प्रधानी के चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्षों में पथराव हुआ। घटना के मुताबिक गांव के ही मोहित, अजय कुमार आदि ने गीता देवी के मकान पर हमला वोलकर पथराव और फायरिंग (Firing) की। गीता देवी के सिर में गोली लगने से उनकी मौके पर मौत हो गई।

हत्याकांड की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस और सी ओ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यवाही का भारी विरोध किया, क्योंकि दो दिन पूर्व भी गांव में विवाद हुआ था। ग्रामीणो के हंगामे को देखकर कई थानों का फोर्स गांव में पहुंच गया। एसपी ग्रामीण रण विजय सिंह के द्वारा हत्यारो के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर ग्रामीणों ने मृतका गीता देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए उठने दिया गया।

एसपी रणविजय सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई है। चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है। अन्य लोगों की तलाश मे पुलिस टीमें लगी हुई है।

शव का पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में अंतिम संस्कार कराया गया है।शांति व्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टि से गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Exit mobile version