Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कमरे में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

FIR

FIR

लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के अंतर्गत कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र के एक गांव में किराए के मकान में रह रही महिला को अकेली पाकर मकान मालिक ने कमरे में घुसकर छेड़छाड़ की।

इंस्पेक्टर कोतवाली मोहनलालगंज दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि पीड़िता महिला मोहनलालगंज क्षेत्र के एक गांव में किराए का कमरा लेकर रहती है। पीड़िता के मुताबिक उसका पति ड्यूटी पर चला गया, दोपहर में मकान मालिक ज्ञानेन्द्र यादव उसके कमरे में घुस कर छेड़छाड़ करने लगा, पीड़िता किसी तरह हाथ छुड़ाकर बाहर आयी और शोर मचाने पर आस पास के लोग वहां पहुंचे तब तक मकान मालिक वहां से भाग गया।

UP Panchayat: जेल में बंद IPS अरविंद सेन की पत्नी को सपा ने दिया टिकट, देखें सूची

वही ड्यूटी से वापस आने पर पीड़िता ने अपने पति को आपबीती सुनाई, पति के साथ कोतवाली मोहनलालगंज पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत कर आरोपी मकान मालिक ज्ञानेन्द्र यादव के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर उपरोक्त आरोपी मकान मालिक के विरुद्ध छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

Exit mobile version