लखनऊ। पीजीआई इलाके में अज्ञात कारणों से महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शुक्रवार सुबह महिला का शव दुपट्टे के फंदे से लटकता मिला है। घटना स्थल की छानबीन करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी पीजीआई ने बताया कि कल्ली पश्चिम निवासी संजय राजगीर हैं। शुक्रवार सुबह संजय की पत्नी 19 वर्षीय मिथलेश का शव दुपट्टे के फंदे से कमरे की छत पर लगी लोहे की राड से लटकता मिला था।
मिथलेश के भाई केवल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गोरखपुर: मानव तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश, 15 नाबालिग बच्चे बरामद
पुलिस का कहना है कि मृतका के भाई ने किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है। मृतका अपने पीछे 2 पुत्र और 1 पुत्री छोड़ गई हैं। आत्महत्या के कारणों को स्पष्ट करने के लिए पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।