लखनऊ। काकोरी इलाके में महिला ने दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिजनों ने मृतका के ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मुकदमा दर्ज कराया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी काकोरी ने बताया कि ग्राम कुसमी निवासी रामशंकर यादव की 22 वर्षीय पुत्री नन्दनी ने मंगलवार दोपहर बाद कमरे की छत पर लगे पंखे के कुण्डे में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
कोलकाता: झुग्गी-बस्ती में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 25 गाड़ियां
रामशंकर का आरोप है कि उसने अपनी पुत्री का विवाह 2019 में तंबाकू कारखाना सआदतगंज निवासी सुगन्ध सिंह से किया था। आरोपित पति और उसके परिजन अतिरिक्त दहेज की मांग कर नन्दनी को प्रताडि़त करते थे। जिसके चलते वह नन्दनी को अपने घर ले आया था। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के पति समेत ससुर रामनरेश, सास शीला यादव के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करना, दहेज प्रताडऩा व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मामले की विवेचना एसीपी काकोरी कर रहे हैं।