लखनऊ। प्रॉपर्टी डीलरों की शह पर जबरन रास्ता चौड़ा कराने गई नगर-निगम टीम को उस वक्त काफी भारी पड़ गया। जब पीडि़तों ने वहां पर हंगामा करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं नगर निगम टीम द्वारा की जा रही इस कार्रवाई के दौरान एक महिला भी चोटिल हो गई।
सरोजनीनगर के हनुमान पुरी निवासी दिनेश कुमार लोधी के मुताबिक हनुमान पुरी में उसके खेतों के बगल से 8 फीट 3 इंच का सरकारी रास्ता अभिलेखों में दर्ज है और पूरा रास्ता खाली पड़ा है। आरोप है कि उसकी जमीन के पीछे कुछ प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा प्लाटिंग की जा रही है। मंगलवार को अचानक पुलिस फोर्स के साथ जेसीबी लेकर पहुंची नगर निगम टीम जेसीबी से रास्ता चौड़ा कराने लगी। नगर निगम टीम द्वारा की जा रही इस करतूत पर दिनेश और परिवार की महिलाओं व बच्चों ने विरोध किया तो पुलिस ने उनकी वहीं पर पकड़कर पिटाई कर दी।
अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता, 17 गिरफ्तार
इसी बीच जेसीबी से वहां पर लगा एक विद्युत खंभा टूट कर नीचे गिर गया। टूटे खभे के तारों की चपेट में आकर दिनेश की पत्नी प्रीति (35) की सिर में गभीर चोट लग गई। जिससे सीएचसी में भर्ती कराया गया। यह घटना होते ही स्थानीय लोग भड़क गए और बवाल बढ़ गया। इस बीच लोगों ने जेसीबी मशीन में जमकर पथराव कर दिया।
बाद में घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दी गई। सूचना पाकर पहुंची सरोजनीनगर एसडीएम किंशुक श्रीवास्तव ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। तब जाकर स्थानीय लोगों का गुस्सा शांत हुआ। वहीं नगर निगम टीम भी बाद में मौके से भाग खड़ी हुई। फिलहाल रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है।








