उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में रविवार अपराह्न डंपर से कुचलकर एक महिला की मौत हो गयी और महिला का बेटा व बहन घायल हो गये।
मौदहा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि रविवार अपराह्न करीब दो बजे कस्बे के बड़े चौराहे में कबरई की तरफ से गिट्टी भरकर आ रहे एक डंपर से कुचलकर मसगांव गांव की महिला गुड्डो देवी (44) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि महिला का बेटा अविनाश (21) और उसकी बहन गुड़िया (35) घायल हुए हैं।
किशोरी के साथ तीन युवकों ने खेत में किया गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में पुलिस
उन्होंने बताया कि महिला अपने बेटे व बहन के साथ बाइक से महोबा जिले से आई थी और बाइक से उतरते समय यह हादसा हुआ। एसएचओ ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के जिम्मेदार डंपर और उसके चालक को पकड़ लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।