उत्तर प्रदेश मे गोण्डा के तरबगंज इलाके के रामपुर टेंगरहा गांव मे मनोज हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस नें आरोपी पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर असलहा बरामद किया है ।
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने आज यहां कहा कि तरबगंज के रामपुर टेंगरहा गांव के रहने वाले मनोज कुमार पाण्डेय की पत्नी आशा कार्यकत्री के पद पर तैनात पत्नी आशा पाण्डेय का एंबुलेंस चालक संतोष यादव संग प्रेम संबंध चल रहा था।
बीजेपी का AAP पर हमला, पूछा सवाल- कोरोना पॉजिटिव नेता हाथरस कैसे पहुंचे?
पति को रास्ते से हटाने के लिये पत्नी नें प्रेमी संग मिलकर पन्द्रह हजार की सुपारी देकर ओमबाबू नामक पेशेवर बदमाश से 29 सितम्बर को पति मनोज की गोली मारकर हत्या करवा दी।
उन्होंने कहा कि स्वयं को बचाने के लिये जानबूझ कर गांव के ही अनिल,सुनील व पूरन के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखा दी। छानबीन मे जुटी टीम मामले का खुलासा कर आरोपी पत्नी समेत तीनों आरोपियों को रामपुर टेगरहा से गिरफ्तार कर असलहा व कारतूस बरामद कर लिया।
कोरोना पर नियंत्रण के लिए वैक्सीन शीघ्र होगी उपलब्ध, ट्रायल शुरू : योगी
उन्होनें कहा कि बंदी ओमबाबू के विरुद्ध कईं थानों मे ग्यारह जघन्य मुकदमे दर्ज हैं।