Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ महिला शराब कारोबारी गिरफ्तार

Woman arrested

Woman arrested

लखनऊ। गोसाईगंज पुलिस ने अवैध शराब के महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया है। आरोपित की जामा-तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है।

थाना प्रभारी गोसाईगंज ने बताया कि बुधवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपित की गिर तारी के लिए परेहटा गऊशाला मोड़ पर पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित महिला पहुंच गई। मोड़ के पास भारी पुलिस बल देखकर आरोपिता भागने लगी। इस पर पुलिस टीम ने महिला को दबोच लिया।

PFI के दो कमांडरों से पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा, PFI अब ISI के संपर्क में

पूछताछ में आरोपित महिला ने अपना नाम ग्राम जगन्नाथगंज परेहटा निवासिनी प्रेमा पत्नी स्व0 रामसजीवन बताया है। जामा-तलाशी के दौरान आरोपिता के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है। अन्य जानकारियां हांसिल कर पुलिस ने आरोपिता को जेल रवाना किया है।

Exit mobile version