हमीरपुर। एक महिला की हत्या (Murder) के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। यह घटना घर के हुई जिसमें महिला के साथ दरिंदगी की की कोशिश की गई। विरोध करने पर हत्यारे ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव फांसी के फंदे पर लटकाया।
कुरारा थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के अंदर एक 25 वर्षीय महिला का रक्तरंजित शव शुक्रवार को मिला था। घटना की सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। एएसपी अनूप कुमार व सीओ सदर रवि प्रकाश ने भी फील्ड यूनिट व डाग स्क्वायड टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर घटना की जांच की। बताते है कि मृतका की शादी एक साल पहले ही हुई थी। घर में सास और ससुर काम करने गए थे। वहीं, इसका पति सूरत में मजदूरी करता है।
घटना की रात यह महिला अपनी एक साल की बच्ची के साथ सो रही थी। हत्यारे ने उसे बेरहमी से कत्ल कर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया था। घर के अंदर खून पड़ा था वहीं मृतका के कपड़े भी अस्तव्यस्त देख एएसपी ने साफ तौर पर कहा कि यह हत्या का मामला है। मृतका के मायके पक्ष ने शुरू में दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाया लेकिन जांच में यह आरोप गलत पाए गए।
… मेरे भाई को कोई मुझसे मिलवा दो, तलाशती रही बहन
बताते है कि हत्या की घटना को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने कई घंटे तक हंगामा किया था। मृतका की बहन ने आरोप लगाया कि गांव के ही एक युवक ने चार दिन पहले मारपीट कर छेडख़ानी की थी जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर खोजी कुत्ता छोड़ा जो पड़ोसी के मकान तक गया। पुलिस ने बीती रात आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया।
कुरारा थाने के प्रभारी निरीक्षक एसके सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर रात में धारा 452, 302, 201 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच पड़ताल के बाद आरोपी शिव कुमार उर्फ गचकन को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया कि आरोपी ने महिला के साथ दरिंदगी करने की कोशिश की जिसके विरोध करने पर शिवकुमार ने महिला की बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए घर के अंदर शव को फांसी के फंदे पर लटकाया गया।