बिजनौर। नगीना थानाक्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने प्रेमी के लिए अपने छह माह के बच्चे की हत्या (Murder) कर दी। इतना ही नहीं इसका आरोप उसने बेटे की देखभाल करने वाली एक नौ साल की बच्ची पर लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चे की मां को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
नगीना के मौहल्ला लुहारीसराय के नाले में छह माह के बच्चे की लाश पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थोड़ी देर में पुलिस ने बच्चे की लाश की शिनाख्त कर ली है और चाचा की तहरीर पर मामला दर्ज कर बच्चे की मां खुशदिया ताजींम को गिरफ्तार लिया।
पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका किसी व्यक्ति से प्रेमप्रसंग चल रहा है और वो अपने प्रेमी के सामने शादीशुदा नहीं दिखाना चाहतीं थी, जिसमें उसका बच्चा बाधा बन रहा था। इसलिए उसने बच्चे की हत्या कर दी है। वहीं, बच्चे की देखभाल के लिए रखी गई नौ वर्षीय उमरी कला निवासिनी सुमैया पर अपने बेटे अरहान को नाले में फेंकने का आरोप लगाया है। महिला का पति सउदी अरब में रहकर काम करता है।