Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

करवाचौथ की पूजा सामग्री लेकर आई महिला की पीट-पीटकर हत्या

murder

murder

अयोध्या। जिले में करवाचौथ के लिए सामग्री देने पहुंची हनुमान मंदिर के महंत की पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी दो दिन पहले उससे झगड़ा कर मायके चली गई थी। वह करवाचौथ के मौके पर भी घर वापस नहीं आई।

इसी बात को लेकर आरोपी गुस्से में था। जब महंत की पत्नी करवाचौथ की सामग्री लेकर उसके घर पहुंची, तो उसने आपा खो दिया और हनुमान मंदिर के महंत की पत्नी की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, यह मामला अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के नंदीग्राम भरतकुंड का है।

यहां के हनुमान मिलन मंदिर के महंत की पत्नी के पास दो दिन पहले पवन पांडेय की पत्नी आई थी। उसने करवाचौथ पर पूजा के लिए सामग्री की मांग की थी। मृतका के बेटे ने कहा कि मम्मी ने पवन पांडेय की पत्नी से कहा था कि वह उसके घर सामग्री पहुंचा देंगी।

इसके बाद पवन की पत्नी का पवन से झगड़ा हो गया और वह मायके चली गई। इधर, जब मंदिर के महंत की पत्नी करवाचौथ की पूजा सामग्री लेकर पवन के घर पहुंची, तो आरोपी पवन ने लोहे के सब्बल और लाठी से महंत की पत्नी को जमकर पीटा। इसकी वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

करवा चौथ पर प्रेमिका को शॉपिंग करवाना पड़ा भारी, सरे बाजार में पत्नी ने ऐसे उतारा इश्क़ का भूत

अयोध्या पुलिस ने आरोपी पवन पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी बीमा एजेंट का काम करता था। कुछ देनदारियों और बकाएदारों के कारण परेशान होकर पत्नी नाराज होकर चली गई थी। जब महंत की पत्नी करवाचौथ का सामान लेकर उसके घर पहुंची, तो पवन पांडे ने उसकी हत्या कर दी।

एसपी सिटी मधुवन सिंह ने कहा कि यह मामला थाना पूराकलंदर का है। थाना अध्यक्ष को खबर मिली थी कि भरतकुंड के पास एक महिला की हत्या कर दी गई है। इस पर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के परिजन की शिकायत पर केस दर्ज किया जा रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version