Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिला ने की पति का कत्ल करके फेसबुक पर किया पोस्ट, की आत्महत्या की कोशिश

husband murder

husband murder

नई दिल्ली। 36 वर्षीय महिला ने पहले अपने पति की हत्या करके फेसबुक पर किया अपडेट फिर खुद की जान लेने की कोशिश की। दिल्ली के छतरपुर इलाके में महिला ने कथित तौर पर हत्या की जानकारी फेसबुक पर भी पोस्ट की थी। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। डीसीपी साउथ दिल्ली के अतुल ठाकुर ने कहा, “चिराग मैक्स इंश्योरेंस में कॉरपोरेट सेल्स में काम करता था और रेणुका भी वहीं ऑपरेशंस डिपार्टमेंट में थी। उनका बच्चा नहीं है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि पति-पत्नी में मतभेद थे।”

सरकार को 200 रुपये में मिलेगी कोरोना वैक्सीन, आपको चुकानी होगी कितनी रकम ?

अपार्टमेंट के मालिक ने भी पुलिस को बताया कि दंपति दरवाजा नहीं खोल रहे थे और दरवाजा अंदर से बंद था। पति-पत्नी जेवीटीएस गार्डन छातापुर एक्सटेशन में रहते थे। दोनों को एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों को चिराग ने मृत घोषित कर दिया और रेणुका का अभी इलाज चल रहा है।

सरकार को 200 रुपये में मिलेगी कोरोना वैक्सीन, आपको चुकानी होगी कितनी रकम ?

पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो चिराग शर्मा (37) और उनकी पत्नी रेणुका (36) दोनों बेहोश मिले। चिराग खून से लथपथ था और रेणुका बिस्तर पर पड़ी थी। फर्श और दीवार पर खून फैला हुआ था। चिराग मूल रूप से हरियाणा के यमुनानगर और रेणुका मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली थीं। मार्च 2013 से वे दोनों बिल्डिंग की पहली मंजिल पर रह रहे थे।

Exit mobile version