बागपत जिले के अमीनगर सराय में सोमवार को दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुराल वालों ने महिला के साथ मारपीट कर घर निकाल दिया। महिला के घर का सामान भी बाहर फेंक दिया। पीड़िता ने एसपी दफ्तर पहुंचकर शिकायत की।
बालैनी थाना क्षेत्र के पुरा गांव निवासी महिला रीतू ने बताया कि उसकी शादी करीब 04 साल पहले अमीनगर सराय गांव निवासी अर्जुन पुत्र ज्ञान सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद मायके वाले दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं हुई तो महिला को प्रताडित करने लगे। इतना ही नहीं ससुरालजन मेरे तीन साल के बच्चे को जबरदस्ती छीनकर अपनी बहन को देना चाहते है।
बेटे को देने से मना किया तो घर में नहीं रहने की धमकी दी। आरोप है कि सोमवार को ससुरालज वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और घर का सामान निकाल कर सडक पर फेंक दिया।
पीड़िता ने एसपी से मामले की जांच कर कार्रवाई मांग की। एसपी नीरज कुमार जादौन ने सिघावली अहीर पुलिस को जांच कर कारवाई के लिए कहा है।