एटा। निधौलीकलां थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने उसके साथ आठ माह तक दुष्कर्म (Rape) किया है। उसने एक अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासिनी 35 वर्षीय महिला ने तहरीर देकर बताया कि निधौलकलां क्षेत्र के ग्राम गादुरी निवासी 25 वर्षीय विनीत ने आठ माह पूर्व उसकी अश्लील वीडियो और फोटो बना ली थी। आरोपी ने यह वीडियो और फोटो उसको दिखाया और का कहा कि वो जैसा कहता है अगर उसने नहीं किया तो इसे वायरल कर देगा।
इसी धमकी के चलते आरोपित ने उसके साथ आठ माह तक दुष्कर्म किया। महिला का यह भी आरोप है कि बीती 14 जनवरी को आरोपी तमंचा लेकर उसके घर में घुसा और पति से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।