मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मालव गांव में एक महिला ने खुद को कमरे में बंद करके डीजल डालकर आग (Fire) लगा ली, मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मृतका के मायके पक्ष का कहना है वह मरी नहीं है उसे मारा गया है। मायके के लोग थाने तहरीर लेकर गये हैं। पति पुलिस की गिरफ्त में है।
जानकारी के मुताबिक मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के मालव गांव निवासी गोविंद की पत्नी राधिका देवी (32) ने अज्ञात कारणों से बुधवार को दोपहर में लगभग एक बजे अपने कमरे में जाकर खुद को बंदकर लिया, और अपने ऊपर डीजल छिड़ककर आग (fire) लगा ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर कमरे के फाटक को तोड़कर उसे जली अवस्था में बाहर निकाला तथा पुलिस को सूचना दिया। उस समय उसका पति तीनों बच्चों के साथ गांव में स्थित एक शादी समारोह में गया हुआ था, जबकि मृतका के मायके वाले ने आरोप लगाया है कि मेरी लड़की ने आग नहीं लगाया बल्कि उसको जलाकर मार डाला गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तथा पति गोविंद को मौके से गिरफ्तार कर कोतवाली लायी है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को गोविंद समीप के गांव में स्थित एक शादी समारोह में अपने तीनों बच्चों के साथ गया हुआ था, दोपहर में जब वह वापस अपने घर आ रहा था कि की सूचना मिली कि उसकी पत्नी अपने को कमरे में बंदकर डीजल छिड़ककर आग लगा ली है। वह भागकर के ज्यो ही अपने बच्चों के साथ घर पहुंचा तो देखा कि आसपास के गांव वाले इकट्ठा थे,तथा जली अवस्था में मृत पड़ी उसके पत्नी को फाटक तोड़कर घर से बाहर निकाल लिए थे।
उसने गांव के लोगो को बताया कि मंगलवार को आपस में विवाद होने के कारण भी उसने सिंदूर खा लिया था, जिसको हमने आनन-फानन में करहाँ में स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराया तथा उसे रात को घर लाया था।
उधर ग्रामीणों का कहना है की पति और पत्नी में आपस में बनती नहीं थी, जिसकी वजह से मंगलवार को उसकी पत्नी ने सिंदूर पी लिया था और उसका पति करहा में प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाकर इलाज कराया और आज उसने डीजल छिड़ककर आग लगा लिया। समाचार लिखे जाने तक जानकारी मिलने पर मृतका के पिता भी तहरीर देने कोतवाली पहुंच गए हैं।