फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार और रविवार दरमियानी रात को महिला ने पति की डांट के बाद खुद को आग (Fire) लगा ली। झुलसी हालत में घरवाले उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरजई मोहल्ला निवासी रामजी की पत्नी निर्मला देवी (45) हरिहरगंज मोहल्ले के प्राइवेट स्कूल में दाई का काम करती थी। बीती देर रात को उसने खुद को आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी पर झुलसी हालत में परिवार के लोग निर्मला को अस्पताल ले गए। डॉक्टर भी उसकी जान नहीं बचा पाए और उसने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो रामजी ने बताया कि उसकी पत्नी शनिवार को बिना बताए कहीं गई थी। वापस आने पर जब पूछा तो उसने बताया कि स्कूल की प्रधान अध्यापिका ने बुलाया था, वहीं गई थी। इस बात को लेकर हल्की-फुल्की कहासुनी हुई तो उसे मैंने मार दिया। इसे नाराज होकर कमरे में चली गई रात में मौका पाकर खुद को आग (Fire) के हवाले कर लिया। कुछ देर बाद कमरे से जब धुआं निकलते हुए उसकी बेटी ने देखा तो शोर मचाया। कमरे का दरवाजा तोड़कर झुलसी हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां निर्मला ने दम तोड़ दिया।
थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पति व पुत्री से घटना के बाबत जानकारी ली गई। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।