Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रुपयों के लेन-देन में महिला की गला दबाकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

deadly attacked

deadly attacked

शाहजहांपुर जिले में रुपयों के लेन-देन के चलते एक महिला की कथित रूप से पीट-पीटकर तथा गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के 18 घंटे बीत जाने के बावजूद परिजन ने पुलिस को सूचित नहीं किया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

ग्रामीण  पुलिस अधीक्षक संजीव बाजपेई ने शनिवार को बताया थाना कलान अंतर्गत चरणोक गांव में रहने वाली गीता देवी (30) ने गांव के ही अपने चचिया ससुर नंदराम को 35 सौ रुपये उधार दिए थे और जब उसने नंदराम से रुपये मांगे तो उन्होंने वापस नहीं किए, जिसके बाद महिला ने नंदराम का मोबाइल छीन लिया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद गुस्से में आकर गीता के चचिया ससुर ने गांव के ही अपने दोस्त जबर सिंह के साथ मिलकर शुक्रवार शाम उसको उसके घर में घुस कर उसे पीटा तथा कथित रूप से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

प्रेमी व दोस्तों से करवाई थी होने वाले पति की हत्या, मंगेतर समेत छह लोग गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि इस दौरान दोनों ने महिला को धारदार हथियार से भी गोदा, और घटना के समय महिला का पति राज खिलाड़ी कलान की बाजार में दुकान लगाने गया था। बाजपेई ने बताया कि मृतका का पति जब घर आया तो उसने देखा कि उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई है। इसके बाद वह रोता रहा और शनिवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने गांव पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में ले लिया।

Exit mobile version