उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में अपने मायके में रह रही महिला की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने आज यहां बताया कि सारीपुर निवासी 26 वर्षीय सितारा देवी का विवाह तीन साल पहले वाराणसी जिले के कपसेठी क्षेत्र के धौकलगंज निवासी कमलेश सोनकर के साथ हुआ था।
लापता बच्चे का शव खेत से बरामद, इलाके में फैली सनसनी
कमलेश वाराणसी में सेना के गोरखा रेजिमेंट में क्लर्क पद पर कार्यरत हैं। सितारा देवी अपने मैयके में ही रह रही थी। उसका पति कमलेश भी पिछले दो माह से यही रह रहा था। कल रात सितारा देवी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गयी।
श्री वर्मा ने बताया कि परिजनों की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। उन्होंने बताया कि सितारा के पति एवं परिवार के कुछ सदस्यों से पुलिस पूछताछ कर रही है। उन्होंने दावा किया जल्द ही हत्या का पर्दाफाश कर दिया जायेगा।