Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिला ने पति को गले में पट्टा डाल कर घुमाया, लगाया गया 3000 का जुर्माना

canada news

canada news

मामला कनाडा के शहर क्यूबेक का है। क्यूबेक में एक महिला अपने पति के गले में पट्टा बांध कर जैसे कुत्ते को घुमाया जाता है वैसे ही घुमाने लगी। सूचना मिलने पर पुलिस ने उस महिला पर करीब 3000 डॉलर का जुर्माना लगाया है।

नार्वे : फाइजर वैक्सीन लगने के बाद 13 लोगों की मौत, उठा सवाल

कोरोना संक्रमण के कहर की वजह से कनाडा के क्यूबेक शहर में संपूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ है, ऐसे में वहां पर प्रशासन ने सिर्फ आवश्यक कार्यों के लिए ही बाहर निकलने की इजाजत दी है। इन्हीं जरूरी कार्यों में से कुत्ते को घुमाने जैसा जरूरी काम भी शामिल है, बस इसी बात का फायदा उठाते हुए एक महिला ने अपने ही पति के गले में पट्टा बांध दिया और उसे लेकर सड़क पर चल पड़ी।

व्हाट्सअप ने भारी दबाव के चलते रोकी अपनी डेटा पॉलिसी, अब मई में लेगी फैसला

क्यूबेक शहर में भी लोगों का घरों से निकलना अभी मना है। लेकिन लोग सड़कों पर निकलने के लिए कुछ जुगाड़ की फिराक में रहते हैं। इसी तरह का जुगाड़ महिला ने लगाया और अपने पति के गले में कुत्ते का पट्टा डाल दिया। जिसने भी इस घटना को सुना वह हैरान रह गया।

दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर गुलेरिया ने खुद लगवाई वैक्सीन

महिला के इस कार्य की सोशल मीडिया पर भी जमकर चर्चा हो रही है। वही जब स्थानीय पुलिस को इस बारे में पता चला तो महिला से पूछताछ हुई। महिला ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह नियमों का पालन कर रही थी । महिला ने कहा कि यहां पालतू जानवर को घुमाने पर कोई पाबंदी नहीं है मैं अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए बाहर निकली हूं बताया जा रहा है जिसके बाद पुलिस ने महिला पर 3000 डॉलर का जुर्माना लगाया है।

Exit mobile version