Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत

accident

accident

प्रयागराज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के बुनौना गांव के समीप शुक्रवार दोपहर ट्रक की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। जबकि हादसे में उसके पति एवं दो बच्चे बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

नवबागंज के करेसर उपरहार गांव निवासी 25 वर्षीय पायल देवी पत्नी प्रेमचन्द्र शुक्रवार दोपहर अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से दो बच्चों को लेकर घर से बाजार के लिए निकली। रास्ते में बुनौना गांव के समीप उसकी बाइक में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे पायल गम्भीर रूप से घायल हो गई।

गोल्डेन ब्लॉसम होटल और हज हाउस में मिलेगा इलाज, बनेगा 2100 बेड का कोविड हॉस्पिटल

जबकि उसके दोनों बच्चे एवं पति बाल बाल बच गए। हादसे के बाद घायल महिला को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची नवाबगंज थाने की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर ट्रक चालक के विरूद्ध मुकदमा भी दर्ज किया है। अपर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद एक महिला की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई।

चाहर के कहर के आगे पंजाब किंग्स के शेर हुए ढेर, चेन्नई ने 6 विकेट से जीता मैच

स्थानीय पुलिस मृतिका के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version