लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में रविवार को एक जंगल में युवती की लाश मिली। डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य का संकलन कर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। मृतक युवती की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
डीसीपी मध्य सोमने वर्मा ने बताया कि सरोजनी नगर थाना के पिपरसंड रोड स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय के सामने जंगल में रविवार को एक युवती का शव मिला है।
काल भैरव दरबार में पहुंचे स्वतंत्रदेव, की विधिवत दर्शन पूजा
सूचना पाकर मौके पर थाने की पुलिस, डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम पहुंचकर घटनास्थल की जांच की है। मृतक युवती की उम्र करीब 21 वर्ष के करीब होगी और वह जींस, टीशर्ट पहने हुए है। मृतका की पहचान की कोशिश की गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
डीसीपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेज कर मृतक युवती की पहचान करायी जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।