रायबरेली जनपद के एक बाग में सोमवार को अज्ञात महिला का शव बोरे में बंधा मिला। आशंका है कि हत्या कर महिला को यहां फेंका गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
जिले महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर गांव में सलेथू हसनपुर मार्ग पर सोमवार को एक बाग में बोरे में बंद लगभग 25 वर्षीय विवाहित महिला का शव मिला।
सुबह जब लोग नित्यक्रिया के लिए निकले तो बाग से दुर्गंध आने पर नजदीक जाकर देखा तो महिला का शव देखकर पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बोरे से महिला का शव को बाहर निकालकर शिनाख्त कर प्रयास किया। लेकिन महिला के शव की पहचान नहीं हो सकी है।
अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।