लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के भगीरथी अपार्टमेंट में सोमवार देर शाम एक महिला की लाश (Dead Body) मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतका की पहचान शुरू कर दी है।
एडीसीपी दक्षिण राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि एक महिला की लाश भागीरथी अपार्टमेंट के बेसमेंट में पड़ी हुई है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल की जांच की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पता चला कि महिला स्वतः लिफ्ट से चौथे मंजिल पर गई है। वहां उसकी चप्पल मिली है।
मामले को लेकर जांच की जा रही है। घटनास्थल पर एक आधार कार्ड मिला है, जिसमें ताल कटोरा निवासी राशि लिखा है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि जो आधार कार्ड मिला है क्या वो इसी महिला का है कि नहीं। थाना प्रभारी शैलेन्द्र गिरी का कहना है कि मृतका की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।