झांसी। थाना रक्सा के गगौनी गांव में चारा काटने गई महिला की गला घोंटकर हत्या (Murder) कर दी गई। हत्यारे शव (Dead Body) पड़ोस के खेत में फेंककर भाग गए। सूचना पर एसएसपी राजेश एस, सीओ सदर प्रज्ञा पाठक समेत रक्सा थाना पुलिस व डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गया। पूरे इलाके की छानबीन की गई, लेकिन हत्यारों का सुराग नहीं लगा। परिजनों ने पुलिस को रंजिश की बात बताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गगौनी गांव निवासी सूरज भान की पत्नी 32 वर्षीय रजनी पाल सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे अकेले खेत में चारा लेने निकली थी। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। तलाशते हुए जब परिजनों ने अपने खेत के पड़ोस में स्थित संतोष साहू के सरसों के खेत के पहुंचे तो बीचों-बीच महिला रजनी का शव पड़ा देखा।
शव मिलने की सूचना पर पति सूरज समेत अन्य रिश्तेदार व ग्रामीण भी पहुंच गए। सीओ प्रज्ञा पाठक, इंस्पेक्टर अरुण तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। महिला के गले में रस्सी बंधी हुई मिली है। इससे स्पष्ट है कि महिला की रस्सी से गला घोंट कर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामले में सीओ प्रज्ञा पाठक ने मंगलवार को बताया कि महिला की हत्या के मामले में पड़ताल की जा रही है। सीओ ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि कुछ दिन पूर्व मृतका के पति पर भी रंजिशन हमला किया गया था। पुलिस इस बिन्दु को भी महिला की हत्या से जोड़कर जांच कर रही है।