Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जलती चिता से निकाला विवाहिता का शव, छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

Dead Body

Dead Body

फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत एक विवाहिता की मौत के बाद उसके मायके वालों ने शुक्रवार को ससुरालीजनों पर हत्या कर शव (Dead Body) जलाने का आरोप लगाया है। पुलिस जलती चिता से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। पुलिस ने पति सहित 6 लोगों के खिलाफ हत्या कर शव जलाने का मुकदमा दर्ज किया है।

थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव निहालपुर निवासी विनीता (26) पत्नी अवनीश की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गयी। विनीता की मौत के बाद उसके ससुरालीजन शव को खेत पर ले गये और वहां उसका अंतिम संस्कार दिया। इधर जैसे ही इसकी सूचना मृतका के मायका पक्ष को लगी तो वह भी गांव निहालपुर पहुंच गये। उन्होंने सूचना पुलिस को दे दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जलती चिता से शव (Dead Body) को निकाला और पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। थाना टूण्डला के गांव नगला हरीशचन्द्र निवासी मृतका के पिता रामनिवास ने थाने में मृतका के पति अवनीश उसके भाई शीलेन्द्र, श्याम, अक्षय, मुकेश व ननदोई महादीप के खिलाफ तहरीर देते हुये आरोप लगाया है कि यह लोग उसकी पुत्री विनीता से अतिरिक्त दहेज में दो लाख रूपये व कार की मांग करते थे।

मांग पूरी न होने के कारण इन लोगों ने विनीता की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया है। मृतका ने अपने पीछे एक मासूम पुत्र साहिल को रोते बिलखते छोड़ा है।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मक्खनपुर ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति सहित 6 लोगों के खिलाफ हत्या व शव को गायब करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version