Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिला की मौत, ससुरालीजनों पर लगा हत्या का आरोप

Suspicious Death

Suspicious Death

फतेहपुर। जिले में गुरुवार को ससुरालजनों (in-laws) की पिटाई से एक महिला की मौत (woman death) हो गयी। नाराज ग्रामीणों ने उस समय हंगामा किया जब पुलिस शव को घसीट कर थाने ले जाने लगी। पुलिसिया कार्यवाही से नाराज लोग स्टेट हाइवे पर शव ले आये और शव रख जाम लगा दिया।

रोड जाम की सूचना पर जहानाबाद, औंग, कल्यानपुर व बिंदकी थाना पुलिस बल मौके पर आया और जाम खुलवाने के प्रयास किये। लेकिन परिजन बिना एफआईआर और पंचनामा के शव को पुलिस कब्जे में देने से मना किया। मामले को लेकर दो घंटे रोड जाम रहा।

बकेवर थाना क्षेत्र के गांव पंचमपुर मजरे जगदीशपुर निवासी रमेश कुमार रैदास पुत्र स्व. सीताराम ने अपनी बहन अनीता की चार वर्ष पूर्व बकेवर थाना क्षेत्र के गांव भैसौली निवासी नरेंद्र पुत्र रतन लाल के साथ शादी की थी। जिसकी बीती रात ससुरालीजनों ने पीट पीट कर हत्या (Murder) कर दी। घटना की जानकारी पाकर महिला पक्ष के लोग भैसौली पहुंचे तो मुसाफा पुलिस शव को ले जा चुकी थी। जैसे ही शव बकेवर थाने आया। पुलिस व मायके पक्ष के परिजन शव को अपनी अपनी ओर खींचने लगे जिससे शव की पोलीथीन फट गई। लोगों के विरोध के चलते पुलिस की नहीं चली और परिजन शव को स्टेट हाइवे में ले आये और थाने के सामने रोड पर रखकर जाम लगा दिया।

मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि मुसाफा चौकी इंचार्ज ससुराल पक्ष से मिला हुआ है और जिससे ससुरालीजनों को बचाने व उनका सहयोग कर रही है। मृतका के भाई रमेश ने मुसाफा चौकी इंचार्ज धर्मेंद सिंह पर आरोपियों को बचाने के एवज में रुपये लेने का आरोप लगाया। थाने में तैनात हेडमुहरिर्र पाण्डेय पर जाम पर बैठी महिलाओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। कई बार शव उठाने को लेकर पुलिस और मायके लोगों के बीच झड़प हुई।

क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र मलिक ने बताया कि पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर पति, नरेंद्र, ससुर रतनलाल, ननद पूजा व काजल, सास शयाम दुलारी, देवर दीपू व उसकी पत्नी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version