फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार रात एक महिला की चाकू मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। हत्या का आरोप मृतका के पति पर है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है और जांच में जुटी है।
थाना रसूलपुर क्षेत्र के मोहल्ला रसूलपुर गली नंबर आठ पानी की टंकी निवासी यासमीन (28) की मंगलवार रात चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसके पति शहजाद पर है। इस घटना से हड़कम्प मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पुलिस को दी गई।
महिला की हत्या की खबर पर एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह, थाना प्रभारी रसूलपुर कमलेश सिंह सहित कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
शव दफनाने को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प, सात घायल
इस सम्बंध में एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रकरण थाना रसूलपुर क्षेत्र का है। पता चला है कि यहां यासमीन नामक महिला की उसके पति शहजाद ने चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर प्राप्त कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।