बांदा। जनपद के महुआ पीएससी में प्रसव के बाद स्टाफ नर्स पर इलाज के दौरान नवजात शिशु को गायब (Missing) करने का आरोप एक महिला द्वारा लगाए जाने पर पुलिस द्वारा नर्स को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं बच्चे को लखनऊ से बरामद किया गया है।
गिरवां क्षेत्र के लसड़ा गांव निवासी गोमती ने बताया कि वह 30 सितम्बर को प्रसव के बाद अपने बच्चे को दिखाने के लिए पीएससी महुआ गई थी। जहां नर्स द्वारा मेरे बच्चे को गायब कर दिया गया। जबकि इसी अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि जच्चा-बच्चा को परिजन अस्पताल से ले गए थे और इलाज कराने के लिए शहर ले गए थे।
जहां से बच्चे के गायब होने की खबर है। वहीं इस मामले में सीएमओ ने तीन डिप्टी सीएमओ की टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। इस बीच महिला की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नर्स को हिरासत में ले लिया गया। बताया जा रहा है कि बच्चे को लखनऊ से बरामद किया गया है।
हालांकि अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनिवास मिश्र ने घटना की पुष्टि की है। लेकिन गायब हुआ नवजात शिशु कहां से बरामद हुआ, इस बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।