Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वैभव लक्ष्‍मी योजना के तहत महिलाओं को मिल रहा 4 लाख तक का लोन

Vaibhav Laxmi scheme

वैभव लक्ष्‍मी

नई दिल्ली| मोदी सरकार की मदद से स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया महिलाओं को अपना कारोबार शुरू करने के लिए 4 लाख रुपये तक का लोन दे रही है। इस तरह का एक वीडियो मैसेज सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार की वैभव लक्ष्‍मी योजना के तहत महिलाओं को 4 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन दिया जा रहा है।

जो भी महिलाएं अपना कारोबार शुरू कर आत्‍मनिर्भर बनना चहती हैं, उन्‍हें ये लोन मिलेगा। दावा किया जा रहा है कि लोन अमाउंट सीधे आवेदन करने वाली महिला के बैंक अकाउंट में पहुंच रहा है। दरअसल यह मैसेज पूरी तरह से फेक है।

ईपीएफओ ने शुरू की व्हाट्सऐप हेल्पलाइन सेवा

सरकार ने साफ किया है कि इस तरह की कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है। आगर कोई महिला इस झांसे में आती है तो वह मैसेज के जरिये धोखाधड़ी का शिकार हो सकती है। वीडियो में कहा जा रहा है कि कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार महिलाओं को ध्‍यान में रखकर वैभव लक्ष्‍मी योजना के तहत अपना कारोबार शुरू करने के लिए 4 लाख रुपये तक का लोन आसान शर्तों पर उपलब्‍ध करा रही है।

PIB Fact Check में साफ कहा गया है कि यह दावा झूठा है। केंद्र सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है. बता दें कि पीआईबी भारत सरकार की नीतियों, कार्यक्रम पहल और उपलब्धियों के बारे में समाचार-पत्रों व इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया को सूचना देने वाली प्रमुख एजेंसी है।

पीआईबी ने सलाह दी है कि कोरोना संकट की घड़ी में ही नहीं, देश में जब भी खराब हालात बनते हैं, तब ऐसी फेक न्यूज सोशल मीडिया में प्रसारित होती हैं। ऐसे में सोशल मीडिया से मिली सूचना को अच्‍छे से परखने के बाद ही भरोसा करें।

Exit mobile version