Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुरूषों के मुकाबले महिलाओं में थायराइड कैंसर का खतरा ज्यादा

लाइफ़स्टाइल डेस्क। थायराइड कैंसर बहुत खतरनाक नहीं है, लेकिन अगर समय पर इसका इलाज नहीं होता, तो मरीज को खतरा हो सकता है। थायराइड कैंसर की शुरुआत शरीर में मौजूद थायराइड ग्रंथि से होती है जो थायराइड हार्मोन्स बनाती है। हार्मोन्स शरीर के चयापचय को सामान्य रूप से कंट्रोल रखने के लिए जरूरी होते हैं। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में थायराइड कैंसर की संभावना तीन गुना ज्यादा होती है।

थायराइड कैंसर के कारण

थायराइड कैंसर तब होता है जब आपके थायरॉयड में कोशिकाएं आनुवंशिक परिवर्तन (म्यूटेशन) से गुजरती हैं। कोशिकाओं को बढ़ने और तेजी से गुणा करने की अनुमति देते हैं। कोशिकाएं मरने की क्षमता भी खो देती हैं, जैसा कि सामान्य कोशिकाएं करती हैं। संचित असामान्य थायरॉयड कोशिकाएं एक ट्यूमर बनाती हैं। असामान्य कोशिकाएं पास के ऊतक पर आक्रमण कर सकती हैं और शरीर के अन्य भागों में फैल सकती हैं।

लक्षण

थायराइड के लक्षण दिखाई नहीं देते। गले की रुटीन जांच के दौरान गले में में गांठ या सूजन दिखाई प्राथमिक लक्षण है। गले में गांठ व सूजन होना, निगलने में समस्या और सांस लेने में परेशानी, लगातार खांसी आना, कुछ लोगों को कान में दर्द होना आदि थायराइड के लक्षणों में शामिल है। लेकिन इसके सामान्य लक्षणों में गर्दन में गाठ, गले या गर्दन में दर्द, गर्दन की नसों में सूजन, लगातार कफ आना तथा आवाज में बदलाव हैं। 80 फीसद लोग ऐसे हैं, जिनमें थायराइड के लक्षण है, परंतु वे बीमारी से अंजान है।

थायराइड कैंसर के उपचार

Exit mobile version