Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिलायें उनको भूली नहीं है जो कहते थे,लड़को से गलती हो जाती है: स्मृति

smriti irani

smriti irani

समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक मुलायम सिंह यादव का नाम लिये बगैर केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने शनिवार को कहा कि महिलायें उन दिनो को भूली नहीं है जब उन पर छींटाकशी और यौन उत्पीड़न होने पर कहा जाता था कि लड़के है, उनसे भूल हो जाती है।

श्रीमती इरानी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में 4200 महिला बुनकर-कारीगरों द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के मौके पर कहा कि कुछ राजनैतिक दल चुनाव की रणबेला में अपने आप को एक नए स्वरुप में प्रस्तुत करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन फर्क यह है कि वो राजनीति के लिए प्रयास कर रहे हैं और हम राष्ट्रनीति से ओत-प्रोत होकर समाज कल्याण में अपने आप को समर्पित कर रहे हैं।

लोग आज चुनाव के समय रणभूमि में उतर कर राजनीति करना चाहते हैं, उनसे कहना चाहती हूं की उत्तर प्रदेश की महिला भूली नहीं वो मंजर, जब उसकी प्रताड़ना होती थी, क्यूंकि एक विशेष राजनीतिज्ञ उत्तर प्रदेश में सरकार चला रहे थे, जिनका दुस्साहस इतना था की वो कहते थे की लड़के हैं लडको से तो गलती हो जाती है।

उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश की महिलाएं भूली नहीं हैं जब सूर्यास्त के बाद खुले में शौच करने को मजबूर थी क्यूंकि उसके घर में शौचालय बनाने की किसी ने जहमत नहीं उठाई थी। महिलाएं थाने जाने से भी डरती थी, लेकिन आज भाजपा सरकार में हर एक थाने में महिला हेल्प डेस्क और एंटी रोमिओ स्क्वॉयड की स्थापना कर महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकने का काम हो रहा है।

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ‘हेलो कमल शक्ति मोबाइल ऐप’ का भी अनावरण किया। 9534350350 के वाट्सऐप और कॉल के माध्यम से अब महिलाएँ संगठन से सीधे संवाद कर सकेंगी। अपने भाषण के दौरान उन्होंने महिलाओं से आगे आकर सरकार व संगठन में अपने सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के 26 जिलों से 4200 से अधिक महिला कारीगर व बुनकर ने प्रतिनिधित्व किया। अनुसूचित जनजाति-थारू समाज की 550 महिलाएं भी कार्यक्रम में शामिल हुईं।

Exit mobile version