अक्सर कई लोग रात में भी पूजा करते हैं, ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि हमारे अंदर थोड़ी सकारात्मकता आए, क्योंकि रात्रि खुद में काफी नकारात्मकता लिए हुए होती है। आज हम अपनी खबर में आपको ऐसी ही कुछ गूढ़ बातें बताएंगे जिन्हें स्त्री और पुरुष दोनों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
रात में नहीं करें ये काम:
परफ्यूम और मेकअप: कुछ लोगों की आदत होती है कि वो रात में नहा कर और सेंट एवं डियो लगाकर ही अपने बिस्तर पर जाना पसंद करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से हमारे अंदर की सकारात्मकता कम होती है और नकारात्मकता में इजाफा होता है।
बाल खोलकर न सोएं: कुछ महिलाओं की आदत होती है कि वो रात को अपने केश खोलकर सोती हैं, लेकिन शास्त्रों के मुताबिक महिलाओं का रात्रि के समय में बाल खोलकर सोना वर्जित माना गया है। ऐसा करने से महिलाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है क्योंकि खुले बाल नकारात्मका में इजाफा करते हैं।