Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिला ने 100 से अधिक शादीशुदा पुरुषों से बनाएं संबंध, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

relationship with more than 100 married men

relationship with more than 100 married men

ब्रिटेन की एक महिला ने 100 से शादीशुदा पुरुषों के साथ संबंध बनाने का दावा किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन में रहने वाली 47 साल की ग्वेनीथ ली ने खुद इस बात को स्वीकार किया है।

इसकी वजह बताते हुए ग्वेनेथ ने कहा कि शादी के कुछ समय बाद महिलाएं बच्चों और घर की जिम्मेदारी में व्यस्त हो जाती हैं और अपने पतियों को समय नहीं देती, इसलिए मैं ऐसे पुरुषों के साथ संबंध बनाकर उन्हें खुशी देती हूं।

रिपोर्ट के मुताबिक, ली के पति रॉबर्ट की 10 साल पहले कैंसर से मौत हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने यह काम करने का फैसला लिया। 47 साल की ग्वेथेन अब तक 100 से ज्यादा शादीशुदा पुरुषों के साथ संबंध बना चुकी हैं।

ग्वेनेथ ली ने बताया कि वह एक पार्टनर डेटिंग साइट पर पुरुषों को अप्रोच करती हैं। यह साइट शादीशुदा लोगों के लिए मैच मेकिंग करने में स्पेशलाइज है। इस साइट पर वह कई शादीशुदा पुरुषों के संपर्क में आईं।

ली का कहना है कि बहुत सी शादियां इसलिए टूटती हैं क्योंकि पुरुषों को सपोर्ट करने वाला और वक्त देने वाला मेरे जैसा पार्टनर नहीं नहीं मिलता। ली का मानना है कि उन्हें ऐसा करने में कोई पछतावा नहीं है, बल्कि वह संबंध बनाकर पति-पत्नी के बीच रिश्ते को मजबूत करती हैं।

Exit mobile version