Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इकाना स्टेडियम में महिला क्रिकेट मैच आज, यातायात में रहेगा फेरबदल

World Cup

Ekana Stadium

लखनऊ। भारत और दक्षिण अफ्रीका का महिला क्रिकेट मैच शनिवार को इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। जिसे लेकर यातायात में फेरबदल किया गया है। एडीसीपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत का कहना है कि यह व्यवस्था शाम चार बजे से मैच समाप्त होने तक लागू रहेगी।

यहां रहेगी रोक: कानपुर से आने वाले भारी वाहन जुनाबगंज मोड़, सरोजनीनगर, कानपुर रोड अमौसी एयरपोर्ट शहीद पथ, इकाना स्टेडियम अहिमामऊ।
इधर से जाएं: मोहनलालगंज, गोसाईगंज, हैदरगढ़ या कटीबगिया से मोहान रोड़, बुद्धेश्वर।

यहां रहेगी रोक: शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से शहीद पथ अहिमामऊ, इकाना स्टेडियम, कमता शहीद पथ गोमतीनगर।
इधर से जाएं: जुनाबगंज होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।

यहां रहेगी रोक: बुद्वेश्वर चौराहे से भारी वाहन बाराबिरवा चौराहा।
इधर से जाएं: तिकोनिया तिराहा बुद्धेश्वर चौराहा से मोहान रोड, कटी बगिया।

पौने तीन करोड़ का गांजा बरामद, तीन मादक तस्कर गिरफ्तार

यहां रहेगी रोक: रायबरेली रोड से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआई, उतरेठिया शहीद पथ, अहिमामऊ।
इधर से जाएं: जुनाबगंज, कटी बगिया मोहान रोड या गोसाईगंज हैदरगढ़।

यहां रहेगी रोक: सुल्तानपुर रोड से आने वाले भारी वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीद पथ पुल।
इधर से जाएं: मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटीबगिया या हैदरगढ़ बाराबंकी।

यहां रहेगी रोक: कमता शहीद पथ तिराहा, फैजाबाद रोड से भारी वाहन शहीद पथ, इकाना स्टेडियम, अहिमामऊ।
इधर से जाएं: बाराबंकी रामसनेही घाट से हैदरगढ़, गोसाईगंज, मोहनलालगंज या पॉलिटेक्निक रिंग रोड होते हुए आईआईएम भिठौली, दुबग्गा, बुद्धेश्वर, मोहान रोड, कटी बगिया ।

यहां रहेगी रोक: फैजाबाद और बाराबंकी से आने वाले भारी वाहन कमता शहीदपथ, लखनऊ की ओर।
इधर से जाएं: वाहन 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी तिराहे कुर्सी रोड, देवा तिराहा, इटोैजा।

LPG से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, गैस फैलने से मचा हड़कंप

यहां रहेगी रोक: सीतापुर रोड, हरदोई रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन आईआईएम भिठौली तिराहे से लखनऊ शहर एवं रिगं रोड, पॉलिटेक्निक कमता शहीद पथ तिराहा से अहिमामऊ इकाना स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेगें।
इधर से जाएं: दुबग्गा मोहान रोड या इटौजा, कुर्सी रोड देवा, बाराबंकी।

यहां रहेगी रोक: हरदोई रोड से आने वाले भारी वाहन दुबग्गा पेट्रोल पम्प तिराहा से लखनऊ शहर।
इधर से जाएं: वाहन बुद्वेश्वर मोहान रोड, कटी बगिया या दुबग्गा बस स्टैण्ड बाई पास तिराहे से आईआईएम से इटौजा।
छोटे वाहनों का डायवर्जन

यहां रहेगी रोक: शहीद पथ इकाना स्टेडियम सर्विस रोड ढाल से इकाना स्टेडियम नीचे की ओर।
इधर से जाएं: वाहन अहिमामऊ शहीद पथ पुल के ऊपर से होकर उतरेठिया, पीजीआई मोहनलालगंज या अहिमामऊ चौराहे से नीचे उतरकर गोसाईगंज ।

सैमसंग लेकर आया है बेकर सीरीज़ माइक्रोवेव, जानिए इसकी कीमत और फीचर्सयहां रहेगी रोक: दो शैय्या अस्पताल अंडरपास चौराहे से इकाना स्टेडियम ।
इधर से जाएं: वाहन यूपी डायल 112 सर्विस रोड या शहीद पथ सर्विस रोड से गोमतीनगर।

यहां रहेगी रोक: अहिमामऊ शहीद पथ पुल चौराहे से इकाना स्टेडियम की ओर।
इधर से जाएं: वाहन अर्जुन गंज बाजार या सुल्तानपुर रोड होकर जा सकेगे।

यहां रहेगी रोक: अहिमामऊ शहीद पथ पुल चौराहे से आगे संजीवनी आश्रम मोड़ पार्थ चौराहा, इकाना स्टेडियम।
इधर से जाएं: वाहन अर्जुनगंज बाजार या सुल्तानपुर रोड होकर।

यहां रहेगी रोक: पार्थ निकट इकाना स्टेडियम चौराहा से पास धारक वाहनों के अलावा कोई भी वाहन प्रतिबंधित रहेगा।
इधर से जाएं: यह यातायात ओवर हेड टैंक गोल चक्कर चौराहा या दौ शैय्या अस्पताल अण्डर पास।

यहां रहेगी रोक: इकाना स्टेडियम तिराहे से गेट नम्बर-एक व दो बिना पास धारक वाहन के अलावा वाहन प्रतिबंधित।
इधर से जाएं: यह वाहन पार्थ चौराहा।

यहां रहेगी रोक: इकाना स्टेडियम गेट नम्बर चार से तीन कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा।
इधर से जाएं: यह वाहन वापस गेट नम्बर पांच तिराहा होकर जा सकेगे।

यहां रहेगी रोक: सीजी सिटी पुलिस चौकी तिराहे से संस्कृति स्कूल, ओवर हेड टैंक चैराहा, पार्थ चौराहा, इकाना स्टेडियम।
इधर से जाएं: गोसाईगंज, सुल्तानपुर या अहिमामऊ होकर जा सकेगे।

 

Exit mobile version