अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को नोएडा में पिंक मैराथन का आयोजन होगा। सुबह 7 से लेकर 10 बजे तक सेक्टर 21 ए स्थित स्टेडियम में पिंक मैराथन का आयोजन होगा। इस मैराथन में अलग-अलग कैटेगरी में पहला स्थान पाने वाले को 11 हजार का इनाम भी दिया जाएगा। यहा जानकारी नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने दी है।
दरअसल, नोएडा प्राधिकरण नोएडा को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनाने की कोशिशों में जुटा है। इसी के तहत यह कवायद हो रही है। मैराथन में सिर्फ नोएडा की महिलाएं ही शामिल हो सकती हैं। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि मैराथन का आयोजन 8 मार्च को सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक सेक्टर 21 ए स्थित स्टेडियम में किया जाएगा।
भाजपा विधायक के जन्मदिन की पार्टी में विवाद के बाद चली गोली, दो युवकों की मौत
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ के मुताबिक मैराथन का आयोजन महिलाओं के लिए किया जा रहा है, इसलिए इसे पिंक मैराथन नाम दिया गया है. सीईओ माहेश्वरी ने बताया कि स्प्रिंग मैराथन ड्रेस को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। 14 साल से कम उम्र वालों के लिए एक किलोमीटर की मैराथन दौड़ होगी। इस श्रेणी में पहला स्थान पाने वाले को 5100 रुपये, दूसरा स्थान पाने वाले को 4100 और तीसरा स्थान पाने वाले को 3100 रुपये का इनाम दिया जाएगा।
रितु माहेश्वरी के मुताबिक चौथे और पांचवे स्थान पर आने वाली प्रतिभागियों को भी 2100 और 1100 रुपये का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दूसरे ग्रुप में 14 से 30 साल की महिलाएं हिस्सा ले सकेंगी। यह दो किलोमीटर की ही होगी इसमें पहले स्थान पर आने वाले को 11000, दूसरा स्थान पाने वाले को 9, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली प्रतिभागियों को 5000 और पांचवें स्थान पर रहने वाली प्रतिभागी को 3000 रुपये का इनाम दिया जाएगा।
जब जनता खुश होती है, तब कांग्रेस का दुखी होना स्वाभाविक है : गौतम
पिंक मैराथन की तीसरी श्रेणी में 30 साल से अधिक उम्र की महिलाएं हिस्सा ले सकेंगी। यह भी दो किलोमीटर की ही होगी। इसमें पहला स्थान पाने वाले को 11 और पांचवा स्थान पाने वाले को 3000 का इनाम दिया जाएगा। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए महिलाओं को प्राधिकरण की ओर से जारी किए गए व्हाट्सअप नंबर-9717080605 पर फॉर्म भरकर जमा करना होगा।