Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुंगेर-भागलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन महीने में काम आरंभ : गडकरी

नितिन गडकरी

नितिन गडकरी

नयी दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार में 971 करोड़ रुपये की लागत वाली मुंगेर-भागलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के निर्माण को मंजूरी देते हुए अधिकारियों को यह कार्य तीन माह में आरंभ करने का निर्देश दिया है।

श्री गडकरी ने गुरुवार को बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग 80 पर 120 किलोमीटर लंबी मुंगेर-भागलपुर-तिरपति-कहलगांव कंक्रीट सड़क बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए बताया कि यह सड़क दो-लेन की होगी तथा कईं जगह इस मार्ग को चार लेन का किया जाएगा। परियोजना से जुड़े अधिकारियों को अगले तीन महीनों में इसका निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।

नवजात शिशु में मिली एक साथ दो दुर्लभ बीमारियां, करोड़ों रुपयों का है इसका खर्चा

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की कठिनाइयों को ध्‍यान में रखते हुए नये राजमार्ग के निर्माण का निर्णय लिया गया है। इस सड़क के पूरा होने से राज्य की व्‍यावसायिक गतिविधियां बढेंगी। यह सड़क खगड़िया से सुल्तानगंज के अगवानी घाट पर राज्य सरकार द्वारा बनाए जा रहे पुल को जोड़ेगी और इससे इस सड़क पर लगभग 6000 वाहनों का और अधिक आवागमन होगा।

Exit mobile version