वाराणसी। प्रदेश के जलशक्ति मंत्री और वाराणसी के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev) ने वाराणसी प्रवास के दूसरे दिन गुरूवार को रोहनिया क्षेत्र के शूलटंकेश्वर मंदिर परिसर में भाजपा वाराणसी जिला इकाई के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में मंत्री ने कार्यकर्ताओं की समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन के आधार होते हैं । जब तक हम कार्यकर्ताओं के सुख दुख में सहभागी नहीं बनेंगे तब कार्यकर्ता का निर्माण नहीं कर सकते। सभी मण्डल अध्यक्षों से क्रमवार उनके व्यक्तिगत एवं संगठनात्मक जीवन की जानकारी भी मंत्री ने ली।
उन्होंने जिला पदाधिकारियों से कहा कि हर मण्डल अध्यक्ष के घर प्रवास पर जरुर जाना चाहिए । साथ ही उनके विषय में सभी जानकारी संकलित रखनी चाहिए । संगठन में आत्मीय सम्बन्धो का महत्व अन्य विषयों पर भारी पड़ता है। आत्मीयता ही कार्यकर्ता निर्माण का मार्ग बनता है।
ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ सन्यासियों ने किया था पहला प्रतिरोध : प्रो हिमांशु
बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द श्रीवास्तव, कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह ने भी कार्यकर्ताओं से बातचीत की। स्वतंत्र देव सिंह ने वरिष्ठ नेताओं के साथ छोटे छोटे मुद्दे पर बातचीत की। इसके पहले भाजपा के शूलटंकेश्वर मण्डल अध्यक्ष मिलन मौर्य ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा एवं संचालन जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने किया। बैठक में जिला महामंत्री संजय सोनकर, प्रवीण सिंह गौतम, जय प्रकाश दुबे, जिला उपाध्यक्ष अखण्ड सिंह आदि मौजूद रहे।