फिरोजाबाद। थाना टूण्डला क्षेत्र स्थित एक ग्लास फैक्ट्री (glass factory) में काम करते समय करंट (electrocution) लगने से गुरूवार को एक श्रमिक की मौत हो गयी।
थाना नारखी क्षेत्र के गांव मुईनउद्वद्वीनपुर निवासी तुलसी शर्मा (26) पुत्र उमेश बाबू थाना टूण्डला क्षेत्र के राजा का ताल स्थित एक ग्लास फैक्ट्री में काम करता था।
बताया जाता है कि गुरूवार को काम करते समय अचानक उसे जोरदार विद्युत करंट लग गया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। यह देख उसका भाई देवेन्द्र व साथी श्रमिकों के साथ उसे उपचार के लिये प्राइवेट ट्रामा सेंटर लेकर आया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर मृतक के परिजन भी आ गये। जिन्होंने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस घटना की जांच के साथ ही पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गयी है।