उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में आज एक बेल्डिंग कारखाने में टैंकर का टायर फटने से एक मजदूर की मृत्यु हो गई ।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मौदहा नगर के कांशीराम कालोनी निवासी 40 वर्षीय जुम्मन नब्बू नगर में रतन विश्वकर्मा के बेल्डिंग कारखाने में पानी के टैंकर का टायर खोल रहा था तभी अचानक तेज धमाके के साथ टायर फट गया ।
क्या महाराष्ट्र में फिर से होगा लॉकडाउन? डिप्टी सीएम ने कही ये बड़ी बात
उसी दाैरान पहिए का रिंग जुम्मन के सीने में लगा ,जिससे वह लगभग बीस फुट दूर सड़क के पार जाकर गिरा और गंभीर रुप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि जुम्मन को मौदहा अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।